निगम के दरोगा के ठिकानों पर EOW का छापा, राजस्व की अपर आयुक्त के खिलाफ भी कार्रवाई

0
102

इंदौर: नगर निगम में प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मुकेश कुमार पांडे के खिलाफ ईओडबल्यू ने कार्रवाई की है। ईओडबल्यू ने उनके घर, निगम के ऑफिस और स्कूल पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है। मुकेश का मूल पद राजस्व दरोगा का है।

निगम राजस्व विभाग में दरोगा के मूल पद पर कार्यरत मुकेश कुमार पांडे के संगम नगर स्थित घर और अवंतिका नगर स्थित स्कूल पर ईओडबल्यू की अलग-अलग टीमों ने छापा मारा। इसके अलावा टीम ने निगम मुखालय में राजस्व विभाग की अपर आयुक्त भव्या मित्तल के दफ्तर पर भी छापामार कार्रवाई की है। चूंकि मुकेश कुमार भव्या मित्तक के निजी सहायक है और साथ ही वह यहीं पर बैठते हैं। इसलिए उनके दफ्तर पर भी छापा मारा गया है। टीम ने यहां पर मुकेश के कमरे में रखी अलमारियों को खोलने के साथ ही अन्य दस्तावेजों की जांच की है।

मालूम हो कि मुकेश कुमार का मूल पद भले ही राजस्व दरोगा का था लेकिन उनका रहन-सहन अफसरों की तरह था। ईओडबल्यू कीटीम ने मुकेश के निगम मुख्यालय में बने कमरे की तलाशी ली और कुछ फाइल एवं दस्तावेज जब्त किए हैं। मामले में एसपी धनजंय शाह ने कहा कि अभी तीनों स्थानों पर सर्चिंग चल रही है। तलाशी खत्म होने के बाद ही आय से अधिक संपत्ति जानकारी मिल सकेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here