आग में ख़ाक हुई खुशियां, तीन दिन पहले रहने आई दंपत्ति की मौत

0
903

इंदौर: इंदौर की स्वर्ण बाग़ कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी हुए भीषण अग्निकांड में 7 लोग ज़िंदा जल गए हैं। वहीं करीब 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय मे भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पार्किंग से शुरू हुई थी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग में सभी लोग किराए से रहते हैं।

ये भी पढ़ें – इंदौर में भीषण अग्निकांड, दो मंजिला इमारत में ज़िंदा जल गए 7 लोग

तीन दिन पहले ही आई थी दंपत्ति

बताया जा रहा है कि जान गंवाने लोगों में एक दंपत्ति भी शामिल है। बिल्डिंग के पास ही दंपत्ति का घर बन रहा था, इसलिए दंपत्ति ने पास में ही किराए का घर ले लिया था। दंपत्ति तीन दिन पहले ही इस बिल्डिंग में शिफ्ट हुई थी लेकिन इस अग्निकांड में दोनों ज़िंदा जल गए।

ये भी पढ़ें –  छत से गिरी बच्ची के गले से आर-पार हुआ सरिया, ऑपरेशन कर डॉक्टर्स ने निकाला

धुंआ देख बाल्टियों से डाला पानी

प्रत्याक्दर्शी के मुताबिक़, रात तीन बजे शोर सुनाई दिया। बाहर देखा तो बिल्डिंग में आग लगी थी। हमने बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस बिल्डिंग में कुछ छात्र और परिवार किराए से रहते थे। बताया जा रहा है कि यहां तीन-चार दिन पहले मेहमान भी आए थे।

ये भी पढ़ें – झारखंड की IAS अधिकारी के ठिकानों पर ED का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

वाहनों में लगी थी आग

दमकलकर्मी ने बताया कि रात करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि स्वर्न्बाग कॉलोनी में आग लगी है। सूचना मिलते ही तुरंत टीम रवाना हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण गाड़ियों में आग लगी थी, जो देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गई।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here