इंदौर में सक्रिय लूतेरी हसीनाओं का गैंग, मदद मांगने के नाम पर वाहन चालकों को बना रहा निशाना

0
151

इंदौर: इंदौर में लूट करने वाला एक नया गिरोह सक्रिय हो गया है। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके राजवाड़ा पर लूतेरी हसीनाएं घूम रही हैं। इस गिरोह के लोगों के निशाने पर दो पहिया वाहन चालाक रहते हैं। ये लड़कियां मुंह पर कपड़ा बांधकर वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती है और जब कोई इनके जाल में फंस जाता है, तो उन्हें लूट लेती हैं। वहीं यदि कोई इसका विरोध करता है, तो उसके साथ कुछ भी होना तय है। कुछ दिनों पहले विजय नगर और पंढरीनाथ इलाके से ऐसी घटनाएं सामने आई है।

ये भी पढ़ें- चार गाड़ियां, 9 बदमाश, एक घर पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

बीते दिन ही एक व्यक्ति जवाहर मार्ग से जिंसी की ओर निकला था। इस दौरान आड़ा बाजार में मुंह पर कपड़ा बांधे एक लड़की ने उससे लिफ्ट मांगी। लड़की ने वाहन चालक को अपनी बात में उलझा लिया और वह मदद के लिए तैयार हो गया। जैसे ही दोनों जवाहर मार्ग तक पहुंचे, युवती ने चालक पर धारदार हथियार अड़ा दिया और पैसों की मांग करने लगी।

ये भी पढ़ें- पारिवारिक विवाद का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से एक लाख रुपये मांग रहे थे दो ‘पत्रकार’, केस दर्ज

वाहन चालक कुछ समझ पाता उससे पहले युवती ने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया। वह उससे कहने लगी कि उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे छोड़ेगी नहीं। साथ ही छेड़छाड़ के आरोप में अंदर भी करवा देगी। इन धमकियों से घबराया चालक कुछ समझ पाता उससे पहले युवती पैसे और बैग लेकर फरार हो गई। इस तरह की घटना पंढरीनाथ क्षेत्र से भी सामने आई है।

ये भी पढ़ें- आईएएस अफसरों के तबादले, इंदौर के पूर्व कलेक्टर लोकेश जाटव बने वाणिज्यक कर आयुक्त, राघवेंद्र सिंह प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा

पुलिस को लगातार इस तरह की लूट की घटनाओं की शिकायत मिल रही है। अब इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। हालांकि अभी तक गिरोह का कोई भी सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here