कपड़े खरीदने के लिए 7 साल के मासूम का किडनैप, दुकान पर छोड़कर हुआ फरार

0
90

इंदौर: कपड़े खरीदने के लिए एक किडनैपर ने सात साल के मासूम का किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद बच्चे को कपड़े की दुकान पर ले गया। वहां से कपड़े खरीदने के बाद पैसे लाने के बहाने बच्चे को दुकान पर ही छोड़कर फरार हो गया। परिवार ने बच्चे के गम होने की शिकायत पुलिस में की थी। गुमशुदगी के पांच घंटे बाद बच्चा मिल गया।

ये भी पढ़ें- पति-बेटे के सामने महिला के साथ किया गैंगरेप, पुलिस की पकड़ में आया गिरोह

घटना इंदौर के चंदन नगर इलाके की है। बांक में रहने वाले ऑटो पार्ट्स कारोबारी आरिफ मंसूरी अपने रविवार को अपने ससुराल शादी में चंदन नगर आए थे। यहां उनका सात साल का बेटा आसिम बाहर खेल रहा था। बाहर खेलते के दौरान वह गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

आसिम ने बताया कि जब वह बाहर खेल रहा था यभी एक शख्स ने उससे कपड़े की दुकान के बारे में पूछा। आसिम ने आगे की गली में दुकान होने की बात कही। किडनैपर ने उसे दुकान ता छोड़ने के लिए कहा। ऐसे में आसिम उसके साथ दुकान दिखने चला गया। किडनैपर उसे बातों में उलझाकर सड़क तक ले गया। वहां से मैजिक गाड़ी में बैठाकर सदर बाजार इलाके की कपड़े की दुकान पर ले गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने छोड़ी नौकरी, बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव

कपड़ों की दुकान पर किडनैपर ने 4 हजार की शॉपिंग की। पैसे देने के समय दुकानदार से बोला कि वह पर्स भूल आया। उसने दुकानदार से कहा कि बच्चे का ध्यान रखना, मैं अभी पैसे लेकर आता हूं। दुकानदार ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया। जब बहुत देर बाद तक भी वह लौटकर नहीं आया, तो दुकानदार ने बच्चे से पूछताछ की। तब जाकर मामला सामने आया।

सदर बाजार पुलिस ने सेट पर बच्चे के बारे में जानकारी जारी की। इधर, आसिम के घरवाले चंदन नगर में शिकायत दे चुके थे और सोशल मीडिया पर तस्वीर भी वायरल हो गई थी। पुलिस ने आसिम के परिवारवालों को सदर बाजार थाने पहुंचाया। वहां बच्चा सकुशल मिल गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here