इंदौर. जिला न्यायालय में एक विचित्र और रोचक घटना सामने आई है। यहां आम आदमी के न्याय के लिए लडऩे वाले वकील ने ही चोरी का कारनामा कर दिखाया। इस बार चोरी का शिकार कोई आम आदमी नहीं, बल्कि एक साथी वकील की टेबल हुई है। आरोपी वकील लंबे समय से टेबल पर नजर गड़ाए हुए था और मौका पाते ही उसे चुरा ली। पीडि़त वकील ने अभिभाषक संघ तथा पुलिस में शिकायत की है।
शिकायतकर्ता अधिवक्ता हितेश शर्मा ने अभिभाषक संघ तथा पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि मैंने अपने पैसो से टेबल खरीदकर कोर्ट में रखी थी। पिछले दो सालों से मैं उसका उपयोग कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी अनुपस्थिति में एडवोकेट राजेंद्र नामदेव ने वह टेबल चोरी कर ली। जब पीडि़त अधिवक्ता को इस बात की जानकराी लगी तो उन्होंने आरोपी से टेबल वापस करने के लिए कहा। इस पर आरोपी वकील ने उनसे विवाद कर अभद्रता की। उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। पीड़ित अधिवक्ता हितेश शर्मा ने इस कृत्य को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303 (2) के तहत गंभीर अपराध और अधिवक्ता अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए अभिभाषक संघ एवं पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की भी मांग की है।