इंदौर में शराब ठेकेदारों का गैंगवार, वर्चस्व की लड़ाई में अर्जुन ठाकुर को गोली मारी

0
2013
Podcast
Podcast
इंदौर में शराब ठेकेदारों का गैंगवार, वर्चस्व की लड़ाई में अर्जुन ठाकुर को गोली मारी
/

 

इंदौर। सोमवार दोपहर शराब कारोबारियों के ग्रुप द्वारा कथित शराब सिंडिकेट क्या ऑफिस में एक शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को गोली मारने की घटना को इंदौर में शराब ठेकेदारों के बीच गैंगवार की शुरुआत माना जा रहा है। ‌ अर्जुन को वर्चस्व की लड़ाई के चलते गोली मारी गई है। सरकार ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए इंदौर के आला पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इस घटना में लिप्त शराब कारोबारियों और गुंडों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी बीच कुछ आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लेने और कुछ के द्वारा सरेंडर किए जाने की भी जानकारी सामने आई है।

घटना के बाद शराब सिंडिकेट के सत्य साईं चौराहा के नजदीक स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ की गई। लोगों की भीड़ में राजश्री अपोलो अस्पताल के बाहर भी जमकर हंगामा किया और सिंडिकेट के दफ्तर के बाहर से भीड़ को खदेड़ने के बाद जब एएसपी राजेश रघुवंशी यहां पहुंचे तो उन्होंने पुलिस बल की मदद से एकत्रित लोगों को खदेड़ा। यहां पुलिस से अभद्रता कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोली चलाने की घटना में लिप्तचिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर,पिंटू भाटिया, अंजुमन अय्यर,सतीश भाऊ, और दयाराम पुलिस गिरफ़्त में आ चुके हैं। घटनाक्रम का कथित सरग़ना एपी सिंह अभी फ़रार है। सिंह खुद को कबीना मंत्री उषा ठाकुर का मुंह बोला भाई बताता है और इसी की आड़ लेकर पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों पर हमेशा रोब गांठता रहता है।

इस गोलीकॉंड के बाद प्रदेश के गृह मंत्री एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के आई जी हरिनारायण चारी मिश्रा से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी लेकर क़ानून व्यवस्था की स्थिति तत्काल नियंत्रण में करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी गृहमंत्री के निर्देश एवं इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा की सख़्ती के बाद आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ लोगों के थाने में जाकर सरेंडर करने की भी सुचना है।

घटना के बाद गैंगवार की आशंका के चलते इंदौर की सभी सरकारी लाइसेंसी दुकान पर भारी पुलिस बल मौजूद है। कुछ ठेकेदारों ने विवाद की आशंका के चलते हैं खुद ही दुकानों के शटर गिरा दिए।‌ इंदौर का प्रशासन मामले की जानकारी लेकर सारे घटनाक्रम पर बड़ी कार्रवाई के मुड़ में नजर आ रहा है।‌
तोड़फोड़ की आशंका में अधिकांश शराब दुकानें बंद कर दीं, खुद ब खुद। फिर स्थिति तो नियंत्रण में आना ही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here