चूड़ीवाले की घटना का पाकिस्तान कनेक्शन, अल्तमस के मोबाइल में मिले कई संदिग्ध ग्रुप्स

0
2166

इंदौर: इंदौर में चूड़ीवाले की पीटाई मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने कहा कि थाने का घेराव और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में से एक का कनेक्शन पाकिस्तान से है। इस बात के पर्याप्त सबूत भी मिले हैं। गृह मंत्री ने दावा किया कि जिस अल्तमस खान का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है, वह एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से भी जुड़ा है।

ये भी पढ़ें- धारदार हथियार दिखाकर पीड़िता के परिवार को दी धमकी, कहा- चूड़ीवाले के खिलाफ शिकायत मत करना, वरना

मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था।

ये भी पढ़ें-  इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

अल्तमस खान के मोबाइल में पुलिस को कई संदिग्ध whatsapp ग्रुप मिले है। इनमें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और पाॅपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया संगठन से जुड़े लोगों के सक्रिय ग्रुप में शामिल है। इसके साथ ही पुनिस को इसके मोबाइल से 200 से ज्यादा लोगों से बातचीत की रिकाॅर्डिंग्स भी मिली है। अल्तमस ने कई इलाकों में जाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें-  फेरीवाले से बदमाशों ने मांगा आधार, नहीं दिखा पाया तो लाठी-बेल्ट से कर दी पिटाई

गौरतलब है कि पुलिस ने इंदौर में सांप्रदायिक दंगों की साजिश नाकाम करने का दावा करते हुए कथित तौर पर अतिवादी विचारधारा से प्रेरित चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। इन पर इंदौर शहर में कुछ घटनाओं पर लोगों में असंतोष की भावना जगाने एवं शहर के अलग-अलग स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश रचने का आरोप है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here