इंदौर। शहर के लसूड़िया क्षेत्र से गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। सुबह करीब 5 बजे एक कार शोरूम में भीषण आग लग गई, जिसमें शहर के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। उनकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय प्रवेश अग्रवाल और उनकी बेटी शोरूम परिसर में ही मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि वे बाहर नहीं निकल पाए। फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अंदर फंसे दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक प्रवेश अग्रवाल की सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है।
प्रवेश अग्रवाल, नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ शहर के सामाजिक और राजनीतिक जगत का जाना-पहचाना चेहरा थे। वे अपनी मिलनसार प्रकृति और समाजसेवा के कार्यों के लिए व्यापक रूप से सम्मानित थे।


