नाबालिग की हत्या का महज 12घंटों में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

0
533

इंदौर: रविवार को हुए लसूड़‍िया क्षेत्र में 15 साल के नाबालिग की हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही कर दिया है। वही पुलिस ने हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को भी ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग आरोपी ने कार्तिक की हत्या करने की बात कबूल की है।

पुलिस ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद मृतक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद नाबालिग आरोपी ने कार्तिक के सीने में चाकुओं से वार कर दिए। घटना के बाद कार्तिक को गंभीर अवस्था मे उसके दो साथी बाबू व दीपक एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

दरअसल घटना रविवार की है, जब कार्तिक बाबू के साथ लसूड़िया मोरी के तालाब के पास पहुंचा। वहां उसको आरोपी नाबालिग किसी बात पर धमका रहा था। आरोपी नशेड़ी है और वह व्हाइटनर और पाउडर का नशा करता है। दोनो के बीच कहासुनी हो गई थी और गुस्से में कार्तिक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद आरोपी ने कार्तिक की छाती में चाकू घोंप दिए और फिर वहा से फरार हो गया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले लसूड़िया क्षेत्र में ही रहता था फिर अपनी मां के साथ खजराना क्षेत्र में रहने चला गया। पुलिस जब नाबालिग आरोपी के घर पहुंची तो उसके घर पर ताला लगा था। जहाँ पर पुलिस को सूचना मिली आरोपी की मां और नानी बंगाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में काम करती है। पुलिस जब उस अस्पताल में पूछताछ करने गई तो आरोपी के नानी ने बताया कि आरोपी की मां भी काम पर नहीं आई है।

इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को गति दी एवं आरोपी के सभी रिश्तेदार एवं दोस्तों के यहां पूछताछ करने पहुंचे। तब जाकर आरोपी के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले एक दोस्त ने बताया कि वह लोडिंग रिक्शा पर काम करता है। पुलिस ने जब लोडिंग रिक्शा का पता लगाया तो चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाले नईम की निकली। जब पुलिस ने उनके घर पहुंचे तो नईम की बीवी ने बताया कि वह नईम के एक रिश्तेदार रशीद के घर पर है।

पुलिस जब रशीद के घर पहुंची तो उसके घर में एक कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने जब उस कमरे को खुलवाया तो आरोपी और उसका सेठ नईम दोनों उसी कमरे में मिले। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। आरोपी ने हत्या की बात कबूली है। एसपी आशुतोष बागरी ने खुलासा करने वाली टीम को 10000 का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here