इंदौर: पिंटू की हत्या ने पुलिस पर खड़े किए सवाल, करीब 15 मिनट तक खुलेआम उत्पाद मचाते रहे नशेड़ी

0
459

इंदौर: शहर में कल रात हुई पान दुकान संचालक पिंटू की हत्या के बाद से यह घटना शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। महज 70 रुपये के लेन-देन में खुलेआम शहर के व्यस्ततम रामचन्द्रनगर चौराहे पर हुई हत्या से पुलिस विभाग पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। नशेड़ियों ने 15 से 20 मिनट तक आतंक किया। सड़क पर जो दिखा उसे रॉड से मारा।

ये भी पढ़ें- मौलाना साद से भी जुड़ा था अल्तमस, जमात के कार्यक्रम में होता था शामिल

आधा दर्जन से अधिक कार व बाइक में तोड़ फोड़ की। पति व बच्चे के साथ जा रही महिला स्वीटी जैन पर भी हमला किया।भीड़ में से बंटी ,राम और कुछ अन्य लोगो ने हिम्मत दिखाकर नाबालिग आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौपा। हमले में घायल स्वीटी जैन जब मल्हारगंज थाने पहुँची और केस दर्ज करने को कहा तो पुलिस ने उसमे भी आना कानी की।

ये भी पढ़ें- फिर भागने की तैयारी में थे कोपल और रुद्राक्ष, सुबह 4 बजे मोटरसाइकिल से लेने पहुंचा था रुद्राक्ष

वही एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना के समय पुलिसकर्मी को जब बुलाया तो वह डर कर भाग गया। इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी तक दूसरा आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा है बल्कि पुलिस तो राह चलते लोगो को घायल करने की बात को भी नकार रही है। पूरे घटनाक्रम से पुलिस का ठंडा रवैया ही देखने को मिल रहा है ।पुलिस अगर अपना कर्तव्य सही समय पर निभाती तो शायद पिंटू की जान बच जाती।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here