इंदौर: वर्दीवालों की गुंडागर्दी, के खिलाफ फूटा गुस्सा, पुलिसकर्मी निलंबित

0
272

इंदौर: देश के सबसे साफ़ शहर की खाकी में मानवता ख़ाक हो गई है। इंदौर पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां, मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों ने कृष्णकांत कुंजिर नामक ऑटो चालक के साथ महज इसलिए सरेआम मारपीट कर दी कि उसने मास्क से नाक- मुंह नहीं ढक रखा था। ये घटना बंसी प्रेस की चाल के पास फिरोज गांधी नगर की बताई गई है।

पीड़ित कृष्णकांत का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मास्क नाक के नीचे होने की बात कहते हुए उससे बदसलूकी की। उसके माफ़ी मांगने के बावजूद वे उसे थाने ले जाने की जिद पर अड़ गए। जब उसने थाने ले जाने पर ऐतराज जताया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे सड़क पर गिराकर घसीटा गया और लात- घूंसे बरसाए गए।

वीडियो में दिख रहा है कि, कृष्णकांत का बेटा पुलिसकर्मियों को अपने पिता के साथ मारपीट नहीं करने की गुहार लगाता रहा लेकिन वे नहीं माने। ऑटो चालक की पिटाई होते हुए सड़क पर कई लग देख रहे थे लेकिन किसी ने बीचबचाव की हिम्मत नहीं जुटाई। हालांकि, किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इधर, बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। पुलिस की कार्यप्रणाली और मंशा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। नेताओं के भी बयान आना शुरू हो गए। मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक मंजूर बेग ने भी पुलिसकर्मियों द्वारा ऑटो चालक की पिटाई की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मास्क के नाम पर निगम और पुलिसकर्मी अभद्रता और अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने मारपीट के दोषी पुलिस जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वे इस घटना को आईजी, डीआईजी के संज्ञान में लाएंगे और उनसे संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध करेंगे।

कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने ऑटो चालक की बुरीतरह पिटाई करने वाले पुलिस वालों को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है। उनका कहना था कि निगमकर्मियों के साथ अब पुलिस भी जनता पर अत्याचार करने पर उतारू हो गई है। कोरोना पीड़ितों को राहत पहुंचाने की बजाए आम जनता को प्रताड़ित करने का यह सिलसिला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम शिवराज को तुरंत इसपर संज्ञान लेना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here