स्वर्ण बाग अग्निकांड हादसा या साजिश, गाड़ी में आग लगाता दिखा शख्स!

0
1269

इंदौर: इंदौर की स्वर्ण बाग़ कॉलोनी में हुए भीषण अग्निकांड में नया मोड़ सामने आया है। इस हादसे को लेकर अभी तक कहा जा रहा था कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है लेकिन हाल ही में ये बात सामने आ रही है ये आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस की जांच और तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- आग में ख़ाक हुई खुशियां, तीन दिन पहले रहने आई दंपत्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक़, हादसे के बाद पुलिस ने इलाके के कई CCTV फुटेज खंगाले है। इनकी जांच में एक CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें चेहरे पर नकाब पहना एक शख्स पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाता दिख रहा है। CCTV फुटेज रात 2:५४ मिनट का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस मामले की पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़ें- आग में ख़ाक हुई खुशियां, तीन दिन पहले रहने आई दंपत्ति की मौत

गौरतलब है कि, दो मंजिला इमारत में हुए भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण पार्किंग में रखी गाड़ियों में आग लग गई थी, जिसके बाद ये पूरी इमारत में फ़ैल गई। घटना उस समय हुई, जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। ऐसे में उन्हें आग से बचने का मौका भी नहीं मिला।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here