इंदौर में पकड़ाया हथियारों का ज़खीरा, पांच लोग गिरफ्तार

0
101
Podcast
Podcast
इंदौर में पकड़ाया हथियारों का ज़खीरा, पांच लोग गिरफ्तार
/

इंदौर: माफियाओं की धरपकड़ के बीच इंदौर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियारों का एक जखीरा पकड़ा है। हथियारों के इस जखीरे में 51 कट्टे, 14 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए है। भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंदौर के डीआईजी मनीष कपुरिया ने इस संबंध में जानकारी दी है।

दरअसल, इंदौर पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि, बडवानी, खरगोन और धार के कुछ आपराधिक तत्व हथियारों को बेचने के लिए इंदौर आने वाले हैं। ये लोग जंगलों में ताला-चाबी और लोहे के ओजार बनाने की आड़ में हथियार करते हैं और महंगे दामों में इंदौर और आसपास के इलाकों में गुंडे-बदमाशों को बेचते हैं।

खुफिया सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने इलाके पर नजर रख उसकी घेराबंदी कर ली। पुलिस ने पाया कि, वहां कुछ लोग हथियारों को चलाकर बता रहे हैं और उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश सिकलीगर, गांविंद उर्फ लाला भाट, पियूष सिंह,रवि सोलंकी, राजेन्द्र उर्फ़ लालू भाटिया को दबोच लिया।

आरोपियों के पास से 22 देशी कट्टे, 29 पिस्टल, 51 फायर आर्म्स और 14 जिंदा कारतूसों का ज़खीरा बरामद किया है। इसके साथ ही पांच हजार रूपये, चार मोबाइल फोन मिला है। जब पुलिस ने आरोपियों से हथियारों के मामले में वैध दस्तावेज दिखाने को कहा तो उन्होंने हथियारों की खरीद-फरोख्त को अवैध बताया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here