ट्रेन के इंजन से टकराई इंस्पेक्शन ट्रॉली, दो की मौत

0
70

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा हुआ है। ट्रैक का निरीक्षण करने निकली इंस्पेक्शन ट्रॉली सामने से आ रहे इंजन से टकरा गई। हादसे में एक कर्मचारी और एक अधिकारी की मौत हो गई है, जबकि तीन कर्मचारियों ने ट्रॉली से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में एक अफसर सहित पांच रेलकर्मी मौजूद थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – IPS पुरुषोत्तम शर्मा की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत, राज्य सरकार की कार्रवाई शून्य घोषित

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का इंजन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सिवनी से भोमा की ओर जा रहा था। इसी बीच इंदावाडी मोड़ पर ट्रॉली और इंजन आमने-सामने से टकरा गए। हादसे में ट्रॉली सवार एक अधिकारी और कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि तीन कर्मचारियों ने पाली से कूदकर अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें – चार साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, थर्माकोल के डिब्बे में पैक कर फेंका शव

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गवाने वाले इंजीनियर की बेटी 14 दिन बाद शादी होनी थी। उनका पूरा परिवार शादी में जुटा हुआ था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here