इंदौर. आयकर विभाग की टीम ने देशभर में उत्कर्ष कोंचिंग के ठिकानों पर छापेमारी की है। इंदौर में भी भंवरकुंआ स्थित सेंटर पर टीम पहुंची है। टीम ने स्टूडेंट्स को बाहर निकालकर छानबीन शुरू की है। आयकर विभाग को लंबे समय से गड़बडिय़ों की जानकारी मिल रही थी। टीम को संस्थानों से कुछ दस्तावेज भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।
इंदौर में सुबह 8 बजे टीम उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पहुंच गई। उस समय वहां बैच चल रही थी। आयकर की टीम ने सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाला और मौके पर मौजूद सभी स्टाफ और कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए। साथ ही वहां मौजूद दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर उन्हें खंगालना शुरू कर दिया। इंदौर के अलावा जयपुर, जोधपुर और प्रयागराज में भी यह छापेमारी हुई है।
जानकारी के अनुसार, उत्कर्ष कोचिंग और फिजिक्स वाला कोचिंग के बीच कुछ महीनों पहले पार्टनरशिप को लेकर बड़ी डील हुई थी। विभाग को शिकायतें मिली थी कि दोनों कोचिंग संस्थानों के बीच 800 करोड़ की डील हुई है, जिसमें बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन शामिल है। तभी से टीम इस मामले पर नजर बनाए हुई थी। इसमें कई बड़े वेंडर्स के शामिल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल टीम सभी सेंटर्स पर दस्तावेज और कम्प्यूटर का डाटा खंगाल रही है।