पुलिस की नाक में दम करने वाली रेखा मीणा गिरफ्तार, बड़े-बड़े बदमाश खाते है खौफ

0
71

जयपुर: राजस्थान में जनवरी 2022 में मीडिया की सुर्खियां बनी करौली की डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रही थी। रेखा मीणा जयपुर में फरारी काट रही थी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। महज 20 साल की उम्र में रेखा राजस्थान की लेडी डॉन बन गई।

ये भी पढ़ें- बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार, दिनदहाड़े चली ताबड़तोड़ गोलियां

पिछले दिनों करोली में रेखा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ित योगेश जादौन का आरोप था कि 29 नवंबर को वह स्कूल से घर लौट रहा था। इसी दौरान दोपहर ढाई बजे अंजनी माता मंदिर के पास दो लड़कियां और चार लड़के शराब पी रहे थे। उन्हें शराब पीने से टोका तो एक लड़के ने फायर कर दिया। गोली योगेश जादौन के पीठ पर लगी थी। इस मामले में रेखा फरार चल रही थी।

जनवरी 2020 में रेखा मीणा तब सुर्खियों में आई जब उसने हिस्ट्रीशीटर पप्पुलाल मीणा को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देने को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। रेखा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव टेलीकास्ट करते हुए हिस्ट्रीशीटर को खुली धमकियां दी थी और गाली गलौच की। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रेखा मीणा को गिरफ्तार किया था। उसी दिन से रेखा मीणा करौली की डॉन नाम से कही जाने लगी।

ये भी पढ़ें- स्कूल जा रही छात्रा पर बदमाशों ने फेंका एसिड, अस्पताल में भर्ती

लेडी डॉन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमंचे पर रील्स बनाकर अपने विरोधी गैंग को हमेशा ललकारती है। उसे खुद को लेडी डॉन कहलवाना पसंद था। उससे इलाके के बड़े बड़े बदमाश भी डरते थे। रेखा मीणा अपने हर एक मूवमेंट की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती थी। जहां उसके हजारों फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर उसके नाम से कई एकाउंट्स बने हुए है।

खबर है कि अनुराज मीना व पप्‍पूलाल मीना कभी जिगरी दोस्‍त हुआ करते थे। अनुराज मीना ने अपने प्रेमिका रेखा को पप्‍पू से मिलवाया तो पप्‍पू और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इसी वजह से अनुराज और पप्‍पूलाल के बीच दुश्‍मनी हो गई। अनुराज से दोस्‍ती के चलते रेखा भी पप्‍पू की दुश्‍मन बन गई और धीरे धीरे अपराध के दलदल में फंसती चली गई। विरोधी गैंग के सदस्‍यों को सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी भी देने लगी।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here