Monday, November 10, 2025
More

    बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, अब तक 10 की मौत

    spot_img

    जयपुर। राजस्थान ने पिछले 24 घंटों में दो बड़े हादसे हुए है, जिनमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह सीकर रोड पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ लोगों के शरीर के हिस्से तक अलग हो गए। अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक नशे में था और करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चला रहा था। लोहा मंडी से सीकर रोड की ओर बढ़ते हुए उसने सामने आने वाले वाहनों और राहगीरों को बेरहमी से कुचल दिया। करीब आधा किलोमीटर तक डंपर मौत का कहर बरपाया और अंत में एक कार से टकराकर पलट गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोग डंपर के नीचे दब गए।

    हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने लोहामंडी रोड तिराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और प्रशासन तथा यातायात विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है और मलबा हटाने का कार्य जारी है।

     

    spot_img
    spot_img
    spot_img