हवा भरते हुए फटा JCB का टायर, हवा में उछला युवक

0
26

अजमेर: JCB के टायर में हवा भरते समय तेज धमाका हो गया और एक युवक 10 फीट तक हवा में उछल गया। हवा भरते समय वह टायर के उपर बैठा हुआ था। इस दौरान अचानक एक तेज धमाका हुआ और युवक नट-बोल्ट अहित हवा में दिखा। घटना राजस्थान के अजमेर की है। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक़, देपिप चौधरी अपने दोस्त के बेटे शेरू को कपड़े दिलाने और अपनी JCB ठीक करवाने के लिए अजमेर पहुंचे थे। वापस लौटते वक्त दांतड़ा गांव में टायर का पंक्चर बनवाने के लिए रुके। पंक्चर बनाने के बाद टायर में हवा भरी जा रही थी। इस दौरान शेरू टायर के उपर बैठा हुआ था। दुकानदार ने शेरू को पाइप हाथ में पकड़ा दिया और खुद बाइक बनाने के लिए चला गया।

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

इस दौरान हवा भरते वक्त टायर ट्यूब फट गया और टायर के साथ शेरू भी 10 फीट तक हवा में उछल गया। हादसे में उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। दिलीप चौधरी ने बताया कि जेसीबी टायर में करीब 50 पॉइंट गैस भरी जाती है। 200 किलो टायर का वजन था और जेसीबी के पीछे का टायर पंचर हुआ था। दुकानदार ने मानक से ज्यादा हवा भर दी थी। इस कारण हादसा हो गया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here