सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लड़कियों का शोषण करता था जिहादी, मना करने पर करता था ब्लैकमेल

0
154

इंदौर: इंदौर के विजय नगर थाना से एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसमे जिहादी बहुसंख्यक समुदाय की लड़कियों को नाम बदलकर अपने प्रेम जाल में फंसाता आ रहा है। 2 युवतियों की शिकायत पर विजय नगर पुलिस ने उस जिहादी मैकेनिक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह आरोपी पेशे से मेकेनिक है और सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी के जरिए बहुसंख्यक समाज की युवतियों से दोस्ती कर उनका दैहिक शौषण करता था। जो युवतियां नही मानती थी उनको चेटिंग के आधार पर ब्लैकमेल कर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डालता था। आरोपी की मिहिर और परवेज के नाम से इंटरनेट मीडिया पर 10 से ज्यादा फ़र्ज़ी आइडी मिली है। युवतियों को जब इस आरोपी की सच्चाई पता चली तो उन्होने कानून का सहारा लिया और विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ें- जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने पहुंचे चोर ने कागज पर छोड़ा यह संदेश

विजय नगर टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, श्रीनगर का रहने वाला आरोपी परवेज पेशे से मेकेनिक है और AC सुधारने का काम करता है। शनिवार शाम को उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दो युवतियों ने उसके खिलाफ बयान दर्ज करवाया है। युवतियों ने आरोप लगाया है कि एक दिन गलती से चेटिंग के दौरान उसने पति से झगड़े की बात आरोपी को बता दी। इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा कि संबंध बनाने आओ नही तो पति को चेटिंग बता दूंगा।

ये भी पढ़ें- कभी इरशाद मंसूरी था जोया का नाम, नकली किन्नर बनकर ट्रेन में करता था वसूली

युवती ने पुलिस को बताया कि परवेज ने इंस्टाग्राम पर मिहिर के नाम से दोस्ती की और वॉट्सएप नंबर साझा कर लिए। आरोपी परवेज ने उनसे पहचान छुपाई और उनसे मिलने जुलने लगा। बताया जा रहा है कि आरोपी किन 10 से ज्यादा फ़र्ज़ी आईडी है, जिनके आधार पर वह बहुसंख्यक समुदाय की युवतियों से दोस्ती करता है और फिर उनका शोषण करता है जो युवतियां उसकी बातों में नही आती उनको ब्लैकमेल करता है।

ये भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल से रेप करने वाले सब इंस्पेक्टर से रिश्वत ले रही थी महिला एसआई, एक एएसआई को दी कि पैसा लेने की जिम्मेदारी, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

युवतियों ने जब उसकी सच्चाई पता कि तो उन्हें कुछ दिनों पहले ही पता चला कि वह मैकेनिक है और उसका असली नाम परवेज है और वह वर्ग विशेष से आता है। वह शादीशुदा है और बाल बच्चे वाला है। युवतियों ने यह भी बताया कि परवेज इसी तरह अन्य लड़कियों को जाल में फंसा चुका है। पुलिस ने देर रात उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने परवेज पर धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है। युवतियों के कोर्ट में बयान करवा कर धारा बढ़ाई जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here