Monday, November 10, 2025
More

    भीषण सड़क हादसा: ट्राले से टकराई बस, 18 की मौत

    spot_img

    जोधपुर। रविवार सुबह राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र के मतोड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बीकानेर के कोलायत से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

    हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले पास के अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया,

    फिर गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने हादसे में 18 मौतों की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में अधिकांश श्रद्धालु बीकानेर और उसके आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे खड़े ट्राले को चालक देख नहीं सका। बस सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से में बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला।

    spot_img
    spot_img
    spot_img