कोपल जोशी के पिता बोले – मेरी बेटी को बहका कर ले गया था रुद्राक्ष, धमकाकर वीडियो बनवाया

0
1910
Podcast
Podcast
कोपल जोशी के पिता बोले - मेरी बेटी को बहका कर ले गया था रुद्राक्ष, धमकाकर वीडियो बनवाया
/

 

इंदौर।‌12 जुलाई को अचानक गायब हुई सत्य साईं स्कूल की कक्षा 9 वी की छात्रा कोपल जोशी कि शनिवार को सकुशल वापसी के बाद उसके पिता धीरज जोशी ने रविवार दोपहर पहली बार मुंह खोला। उन्होंने अपनी बेटी को निर्दोष बताते हुए कहा कि रुद्राक्ष जोशी उसे बहका कर ले गया था। उसने देवास में उसका मोबाइल भी बिकवा दिया, सिम तोड़ कर फेंक दी और पूरे समय धमका कर अपने साथ रखा। इससे बच्ची बहुत सहन गई थी और जैसा वह बोलता है वह करती गई।

धीरज ने बच्चे की उम्र का हवाला देते हुए कहा कि इतने कम उम्र के बच्ची ऐसी परिस्थितियों में बहुत ज्यादा सोच समझ भी नहीं सकती है। उनका कहना था कि कोपल को धमका कर ही रुद्राक्ष ने एक वीडियो बनवाया था जिसमें राजी मर्जी से साथ जाने की बात कही गई थी।

धीरज और उनकी पत्नी इरा आज दोपहर इंदौर के एमआईजी थाने पर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान धीरज ने 12 जुलाई को कोपल के बिना बताए घर से चले जाने से लेकर 17 जुलाई को सुबह वापसी तक के घटनाक्रम का सिलसिलेवार खुलासा किया। ‌ कोपल की मां इरा जोशी ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, डीआईजी मनीष कपूरिया, एडिशनल एसपी क्राइम गुरु प्रसाद पाराशर और एमआईजी थाना प्रभारी डीएसपी विनोद दीक्षित के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभी बच्ची बहुत सेहमी हुई है। हमारी उससे ज्यादा बातचीत नहीं हुई है पर इस घटनाक्रम के पीछे किसी सुनियोजित प्लान से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि गोपाल के लापता होने के दौरान कालिंदी कुंज जहां वह रहते हैं जय निवासियों ने भी उनका पूरा साथ दिया।

एमआईजी थाना प्रभारी विनोद दीक्षित ने कहा कि इस तरह के मामलों में जिस व्यक्ति के पजेशन से लापता की बरामदगी होती है उसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज होता है इसी के तहत रुद्राक्ष के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया है क्योंकि वह नाबालिक है इसलिए उसी के मुताबिक न्यायालयीन प्रक्रिया तय होगी उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जल्दी ही चालान पेश करेंगें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here