महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया प्यार में धोखा देने का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप

0
752

जबलपुर: जबलपुर में पुलिस महकमे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमेंएक महिला आरक्षक और टीआई के इश्क़ के चर्चे खुलेआम हो गए। हैरानी की बात यह है कि टीआई पहले से शादी शुदा है और उनके दो बच्चे है तो वहीँ महिला कांस्टेबल अविवाहित है।महिला कॉन्स्टेबल ने टीआई पर शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाने और फिर शादी से मुकर जाने के आरोप लगाए है।वही महिला आरक्षक टीआई से शादी करने की बात पर अड़ गयी है।उसने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के सामने कह दिया कि अगर टीआई से शादी नही हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

दरअसल टीआई संदीप अयाची कटनी के बरही में टीआई हैं। उनका घर जबलपुर में है। वे बुधवार दोपहर में जबलपुर आए, तभी लेडी कॉन्स्टेबल आ धमकी। कॉन्स्टेबल ने टीआई से शादी करने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को फोन पर पूरा किस्सा सुनाया। एसपी से कहा कि टीआई संदीप अयाची से मेरी शादी कराओ, नहीं तो सुसाइड कर लूंगी। इसके बाद हंगामा मच गया। एसपी के निर्देश पर लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश शुरू की गई। वह शाम 5.30 बजे मिलीं। लेडी कॉन्स्टेबल और टीआई के बीच कोतवाली थाने में देर तक बातचीत का दौर चलता रहा। कॉन्स्टेबल शादी के अलावा किसी बात पर राजी नहीं हैं।

कोतवाली थाने में इस हाईप्रोफाइल ड्रामे को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।लेडी कॉन्स्टेबल कई बार अधिकारियों के चैंबर से चिल्लाते हुए निकली कि वो गर्भवती है। वो किसी तरह का समझौता नहीं करेगी।

इस मामले के उजागर होने के बाद बातआईजी उमेश जोगा तक पहुँची तो आईजी जोगा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कॉन्स्टेबल की बात को गम्भीरता से लिया जाए और वैधानिक कार्रवाई की जाए। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कॉन्स्टेबल की शिकायत की जांच की जा रही है।

वही अगर टीआई अयाची के बारे में बात की जाए तो उन पर पहले भी रेप का केस दर्ज हो चुका है। इसके पूर्व नरसिंहपुर में उनके खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज हाे चुका है। रीवा में मूर्ति चोरी का प्रकरण दर्ज हाे चुका है। जबलपुर के पनागर में पदस्थापना के समय लोकायुक्त में सह आरोपी बनते हुए बचे थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here