इंदौर: इंदौर में एक लेडी डॉन औऱ उसकी गैंग की दादागिरी का वीडियो सामने आया है जिसमे कुछ लड़कियों ने डोमिनोस में नौकरी करने वाली युवती के साथ बीच सड़क पर जमकर मारपीट की। युवती रो रोकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन लेडी डॉन और उसकी साथी लड़कियों ने मारपीट बन्द नही की।बल्कि युवती के बाल पकड़कर उसे डंडों से पीटते रहे।इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है।जॉब पर जा रही युवतीं को थप्पड़-डंडों से चार युवतियों ने जमकर पीटा।हालांकि पीड़ित युवती नन्दिनी यादव की शिकायत पर आरोपी लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा है कि द्वारका पुरी क्षेत्र में पिंकी और उसकी गैंग का आतंक है।वह बदमाशो के साथ गैंग बनाकर घूमती है।पुलिस के अनुसार पिंकी का पिता भी शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है।