निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति के मिले दस्तावेज

0
7

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त ने नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षक यंत्री के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है। टीम ने अधीक्षक यांत्रिक प्रदीप जैन के घर और दफ्तर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान घर से लाखों रुपए की नकदी सोने–चांदी के जेवर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। जिस घर पर छापा मारा गया वह बेटे यश जैन के नाम पर है।

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त को लंबे समय से प्रदीप जैन के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों के शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को टीम ने इसी पर कार्रवाई करते हुए पोस्ट लॉर्ड्स कॉलोनी में बने घर और स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने दफ्तर पर एकसाथ छापा मारा। टीम को विदेश में निवेश की भी जानकारी मिली है।

लोकायुक्त को कार्रवाई में विदेश में प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं। अफसर ने बताया कि जांच में फॉरेन ट्रिप के दस्तावेज भी मिले हैं। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। प्रदीप जैन नगर निगम भोपाल के रिटायर्ड इंजीनियर है और वर्तमान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भोपाल में संविदा पर अधीक्षक यांत्रिक पद पर काम कर रहे हैं।

तलाशी के दौरान टीम को प्रदीप जैन के मकान से 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति, 85 लाख से ज्यादा के जेवरात, लाखों के निवेश और विदेश यात्रा के दस्तावेज मिले है। लोकायुक्त को प्रदीप जैन की संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत में प्रदीप जैन के पास 300 गुना ज्यादा संपत्ति अर्जित करने की बात कही गई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here