लखनऊ: मोबाइल और ऑनलाइन गेम की लत बच्चों की जिंदगी पर हावी होती जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम की लत में 10 साल के बच्चे से आत्महत्या कर ली। बच्चे की मां ने उसे गेम खेलने से मना कर दिया था। मां की डांट से आहत होकर मासूम से ये खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- खिलाते समय ढाई साल की मासूम पर कुत्तों ने किया हमला, कई जगह हुए गहरे घाव
जानकारी के मुताबिक़, कोमल अपने पति की मौत के बाद बेटे आरुष और बेटी विदिशा के साथ पिता के घर पर रहती है। परिजनों ने बताया कि आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। वह घर पर ही दिनभर ऑनलाइन गेम खेलता रहता था। इसी बीच, घटना वाले दिन मां ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई।
ये भी पढ़ें- शादी की बात से नाराज हुआ युवक, सड़क पर बेरहमी से कर दी युवती की पिटाई
इस पर आरुष गुस्से में अपने कमरे में गया और बहन विदिशा को बाहर भेज दिया। फिर दरवाजा बंद का फांसी लगा ली। काफी देर तक अंदर से बच्चे की आवाज नहीं आने पर परिजनों ने उसे आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो मासूम फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।