PUBG खेलने से मना करती थी मां, बेटे ने गोली मारकर कर दी हत्या

0
691

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। फिर मां की लाश के साथ दो दिन तक घर में रहा। लाश से बदबू आने पर घर में रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया लेकिन बदबू पड़ोसियों तक पहुंच गई। गड़बड़ी की आशंका जताते हुए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब वहां पहुंची तो देखकर सन्न रह गई। इसमें मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बेटे को PUBG खेलने से मना करती थी।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: दिनदहाड़े प्रोफेसर के घर लूट – ऑनलाइन गेम ने छीना इकलौता भाई

PUBG गेम की लत ने एक नाबालिग बेटे को मां क कातिल बना दिया। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों से पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग भाई-बहन घर में मिले। घर से बदबू और खुशबू दोनों आ रही थी। पुलिस जांच करते हुए जैसे ही कमरे में पहुंची, तो सन्न रह गई। कमरे में एक महिला की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी। महिला दोनों की बच्चों की मां थी।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम ने छीन ली जिंदगी, रुपये हारा तो दे दी जान

पुलिस ने जब पूछताछ की तो पहले नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती करने पर जुर्म कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां उसे PUBG गेम खेलने से मना करती थी। इससे खफा होकर उसने रविवार की आधी रात को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मां के सिर पर गोली मार दी। हत्या करने के बाद शव को उसने कमरे में बंद किया। फिर पूरे दो दिनों तक इसी शव के साथ घर में रहा।

ये भी पढ़ें- 5.50 लाख में मासूम को बेचा,, रुपयों से खरीदा फ्रीज, एलईडी, वॉशिंग मशीन

शव से जब बदबू आने लगी तो इसे छिपाने के लिए आरोपी बेटे ने घर में रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया। इसके बावजूद पड़ोसियों तक शव की बदबू पहुंच गई और इसी से इस मामले का खुलासा हुआ। लड़के के पिता सेना में हैं और बंगाल में तैनात हैं। इस घर में मां और दोनों बच्चे अकेले ही रहते थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here