इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

0
1309
Podcast
Podcast
इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
/

इंदौर: इंदौर में एक शख्स की भीड़ द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चूड़ी बेचने वाले को भीड़ पीट रही है। मामला इंदौर के बानगंगा थाना क्षेत्र के गोविन्द नगर का है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर 14 धाराओं में जीरो FIR दर्ज कर ली है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर नारेबाजी की। हंगामे के दौरान पुलिस ने थाने का गेट बंद कर दिया था। बाद में फोर्स पहुंची तो थाने की पुलिस बाहर आई।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के बैग की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान इलाके के लोग युवक की पिटाई भी कर रहे हैं। वीडियो के संबंध में बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि ये मामला बाणगंगा इलाके का नहीं है। वहीं थाने में हंगामा करने वालों का कहना है कि वायरल वीडियो इंदौर के बाणगंगा इलाके के खारचा क्षेत्र का है।

सदर बाजार इलाके में रहने वाला युवक चूड़ी बेचने गया था। इस दौरान इलाके के कुछ लोगों ने युवक को एक जगह बैठाया और उसकी पिटाई करने लगे। बताया जा रहा है कि लोगों ने उसके पैसे भी छीन लिए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल कोतवाली इलाके में तैनात किया गया। वहीं, सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामले को लेकर एसपी पूर्व आशुतोश बागरी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ जो बाणगंगा थाने क्षेत्र का था जिसमें एक युवक के साथ मारपीट होती नजर आ रही है। फरियादी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here