महिला जज को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, जेल पहुंचा वकील

0
60

भोपाल: मध्यप्रदेश के एक वकील, जज को जन्मदिन की ऐसी बधाई दी कि, उसे जेल जाना पड़ा। दरअसल, 37 वर्षीय वकील विजय सिंह यादव पर आरोप है कि, उन्होंने कथित तौर पर एक ज्यूडिशिएल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के फेसबुक अकाउंट से उनकी तस्वीर डाउनलोड की और जन्मदिन के मौके पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया।

विजय सिंह यादव के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि विजय ने 28 जनवरी की रात को 1 बजकर 11 मिनट पर जेएमएफसी को ईमेल के जरिए मैसेज भेजा था। विजय सिंह शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं। उनके भाई जय ने बताया कि विजय को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया था

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विजय के खिलाफ 8 फरवरी को रतलाम जिला कोर्ट के सिस्टम अफसर महेंद्र सिंह चौहान की तरफ से स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उनपर धोखाधड़ी और बदनाम करने की कोशिश समेत कई अन्य आरोप हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि विजय ने ईमेल के अलावा स्पीड पोस्ट से ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा था।

विजय इस मामले में अपनी बहस खुद कर रहे हैं. 9 फरवरी को उनकी गिरफ्तारी हुई थी और 13 फरवरी को एक लोअर कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद विजय की परिजनों ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले की सुनवाई 3 मार्च को होनी है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here