अपराधियों को सीएम शिवराज की चेतावनी, ऐसा तोड़ूंगा कि न घर के रहोगे, न घाट के

0
86

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दे डाली है। सीएम ने कहा कि एक बात और हम तय करें कि कोई भी एक पैसे की रिश्वत नहीं देगा। उन्होंने कहा कि आज कल आप देख रहें होंगे कि मध्यप्रदेश में जितने भी गुंडे बदमाश हैं, बेटियों की तरफ अगर गलत नजरों से देखा, तो फिर आप देखना, बुलडोजर चल रहा है। दरअसल, सीएम बाबई में माखन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने नारामादापुरण पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता बनकर पुलिस अफसर को हड़काया, बोला- लड़कों को छोड़ दो, अब हुआ गिरफ्तार

सीएम शिवराज ने कहा कि अगर बदमाशों, गरीब का खून पीने वालों पर, बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों पर बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं…??? सीएम ने कहा कि बुलडोजर चल रहा है। आप लोग रोज देख रहें हैं, केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं हैं जेल गए, जमानत पर वापस आ गए। सीएम ने कहा कि अरे! ऐसा तोड़ूंगा, जीने के लायक नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक कमर तोड़ देंगे, न घर के रहेंगे, न घाट के।

ये भी पढ़ें- MBBS के छात्र की रिकॉर्डिंग ने खोले सुसाइड के कई राज, सीनियर्स पर ज्यादती का आरोप

पूर्व CM उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग लगातार कर रही हैं। इसका जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीधे शब्दों में दे दिया। CM ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार इसके बदले प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाएगी। पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here