लूटेरे प्रेमी को छुड़ाने के लिए ब्याज पर पैसे लाती थी प्रेमिका, जेल से छूटते ही फिर करता वारदात

0
150

इंदौर: इंदौर में एक बदमाश की गजब प्रेम कहानी मिली है, जो साबित करती है कि प्यार अंधा होता है। युवती अपने बदमाश प्रेमी को जेल से छुड़वाने के लिए व्याज पर पैसे उधार लेती थी और पुलिस से मिन्नतें करती थी। इधर, बदमाश जेल से छूटने के बाद फिर वारदात को अंजाम देता था। हाल ही में विजय नगर पुलिस ने इस प्रेम कहानी का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें- युवक ने सिपाही को डंडे से जमकर पीटा, गाड़ी टकराने की बात पर हुआ था विवाद

विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि इलाके में लूट की वारदात बढ़ने पर पुलिस ने अपने मुखबीर तैनात किए थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की जानकारी कुटाई। आरोपियों की लिस्ट निकलवाने पर इलाके के रहने वाले बदमाश विशाल नानेरिया का नाम सामने आया।

विशाल कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। वारदात करने का उसका भी यही पैटर्न था। विशाल पर कई थाना क्षेत्रों में 8 से अधिक अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और वाहन चेकिंग के दौरान उसे धर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डकैती की योजना बनाने के मामले में कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें- नाले में मिली 3 से 4 दिन पुरानी लाश,शव की नही हो पाई पहचान ,पीएम रिपोर्ट के है इंतज़ार।

बदमाश ने बताया कि, उसे जेल से बाहर लाने के लिए उसकी प्रेमिका 40 हजार रूपये ब्याज पर उधार लेकर आई थी। उस समय जमानत मिलने में लंबा समय लग गया था ओर रूपये मांगने वाले लगातार युवती को परेह्सान कर रहे थे। ऐसे में उधारी का पैसा चुकाने के लिए उसने जेल से छूटते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जब भी बदमाश वारदात करने के बाद जेल जाता, तो उसकी प्रेमिया पुलिस स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों से गुहार लगाती। वह उनसे कहती कि विशाल का आखिरी अपराध समझकर उसे छोड़ दो। मैं ब्याज पर कितना रुपया उधार लूंगी। उधार रुपये देने वाले घर आकर परेशान करते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here