नोटों के बंडल के साथ फोटो whatsapp करती थी रश्मि, मोबाइल से खुले बंटी-बबली के कई राज

0
118

इंदौर: किराए की कार लेकर लोगों के साथ ठगी करने वाले बंटी-बबली को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। महिला अभी तक 50 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुकी है। दंपत्ति ने मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में अपना जाल फैला रखा था। दंपत्ति लोगों से कारों को किराए पर लेकर इसे बेच दिया करते थे। कार मालिक जब भी पैसों की मांग करते तो उन्हें नोट के बंडल के साथ फोटो भेज देती थी।

ये भी पढ़ें- बंटी बबली गिरफ्तार, दोस्त की कार किराये पर लेकर भोपाल में बेच दी 

दरअसल, कुछ दिन पहले MIG पुलिस ने सागर विश्वकर्मा की शिकायत पर रश्मि राठौर को गिरफ्तार किया था। सागर ने पुलिस को बताया था कि रश्मि अपने पति अनस सिद्दीकी के साथ मिलकर कारों की हेराफेरी करती हैं। रश्मि और अनस भोपाल में बंटी और बबली के नाम से जाने जाते हैं। रश्मि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके रोज नए राज पता चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  Web Story: देवास जिला अस्पताल से दो दिन की बच्ची चोरी, बंद मिले CCTV कैमरे

पुलिस जांच में सामने आया है कि, रश्मि लोगों से दोस्ती कर उन्हें झांसे में लेती। फिर 10-20 हजार रुपये महीने में उनकी कार किराए पर लेती। वह एक-दो महीने तो उन्हें किराया देती थी फिर पति के साथ मिलकर गाड़ी बेच देती थी और सामने वाले को पैसे देना बंद कर देती थी।

ये भी पढ़ें-  राजबाड़ा पर दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जब कोई उससे पैसों की मांग करता तो वह तो रश्मि नोटों के बंडल के साथ खुद का फोटो खिंचवा कर उस व्यक्ति को व्हाट्सएप कर देती और कहती थी कि पैसा बहुत है घबराने की जरूरत नहीं है । पैसा मिल जाएगा। आरोपी दंपती गाड़ी ठिकाने लगाने के बाद गाड़ी मालिक से बात तक नहीं करते थे।

ये भी पढ़ें- डेंटल कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग, रेप के मामले में पीड़िता को ही सुनाई सजा

बंटी बबली दंपती ने कारों की हेराफेरी कर करोड़ों रुपया कमाया लेकिन सट्टे में पैसा हार गए। दोनों भोपाल के कोहेफिजा इलाके में रहते हैं। महिला का खुद को पति कांग्रेस का नेता बताता था और जो भी लोग शिकायत करते उन पर राजनीतिक दबाव डालकर केस वापस लेने को कहते थे।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here