खरगोन SP को गोली मारने के लिए सप्लाई की थी पिस्टल, 7 गिरफ्तार

0
829

खरगोन: मध्यप्रदेस के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारी गई थी। इस मामले में आरोपी को हथियार मुहैया कराने वाले कुख्यात सप्लायर समेत 7 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने हथियार बनाने वाले 6 कारखानों का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों के पास से 17 पिस्टल बरामद की है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: नप गया मसाज कराने वाला बेशर्म दरोगा, ADM के ड्राइवर ने खुद को उड़ाया

एसपी रोहित काशवानी ने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खरगोन से हथियार बाहर जा रहे हैं। इसमें एक आरोपी के बारे में पता चला था कि तूफान सिंह ने एसपी को गोली मारने वाले मोहसीन को पिस्टल सप्लाई की थी। मुखबिर की सूचना पर थाना गोगांवा के सिगनूर गांव में दबिश दी गई।

ये भी पढ़ें-  मंडप में इंतजार कर रहा था दूल्हा, कमरे में बैठी दुल्हन को मार दी गोली

पुलिस ने गोगांवा थाना क्षेत्र के गांव सिगनूर में 6 जगहों पर दबिश देकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने 17 अवैध पिस्टल के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here