रिश्वत लेते गिरफ्तार CMHO और लेखपाल, प्रशिक्षण बिल की राशी पास कराने के एवज में मांगी थी घूस

0
262

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CMHO और लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इन्होने प्रशिक्षण के बिल की राशि पास कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने दोनों को ट्रैप कर रंगेहाथों पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें- ड्रग्स के खिलाफ ATS की बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरनगर ने 150 किलो हेरोइन जब्त

दरअसल, CMHO डॉ. प्रदीप मोजेश और लेखापाल भावना चौहान ने प्रशिक्षण के बिल की राशि 16 हजार रुपये पास करने के एवज में 7 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। कार्यालय के क्लर्क मदनलाल वर्मा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर दोनों को 7 हजार रपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here