गुना पुलिस हत्याकांड में तीसरा एनकाउंटर, मारा गया छोटू पठान

0
312

गुना: मध्यप्रदेश के गुना में हुई तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या के मामले में तीसरा एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी छोटू पठान को मंगलवार सुबह हरिपुर के जंगल में ढेर कर दिया है। सोमवार देर रात पुलिस को रुठियाई इलाके में आरोपी की लोकेशन मिली थी, इसके बाद से ही पुलिस उसका पीछा कर रही थी।

ये भी पढ़ें- मायके से नहीं लौटी पत्नी, खुद को गर्म चाकू से दागा, ब्लेड से लगाए कट

Guna encounter chotu pathan

गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के तीन बजे शिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में शहजाद खान का भाई नौशाद खान मारा गया था। इसके बाद दूसरे एनकाउंटर में पुलिस ने शहजाद खान को बिदोरिया के जंगल में मार गिराया था।

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी हत्याकांड: शिकारियों के परिवार के दो और लोग गिरफ्तार, रायफल बरामद

पुलिस हत्याकांड में 9 को नामजद आरोपी बनाया गया है। अब तक 3 आरोपी नौशाद, शहजाद और छोटू पठान को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। 4 को गिरफ्तार किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- अपराधियों को तत्काल सरेंडर करना चाहिए। अभी दो और फरार हैं।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here