पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। मावल इलाके के कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक टूटकर गिर गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग नदी में बह गए। घटना के समय पुल पर दर्जनों पर्यटक मौजूद थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे।प्रा रंभिक जानकारी के अनुसार, 25 से 30 लोगों के नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। कुछ लोग पुल के गिरते ही नीचे मौजूद पत्थरों पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
यह हादसा दोपहर करीब 3:40 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ अधिक थी। कुछ लोग पुल पर खड़े होकर सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे थे, वहीं कुछ बाइक से पुल पार कर रहे थे। इसी दौरान पुल का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे के तुरंत बाद तलेगांव दाभाड़े पुलिस, फायर ब्रिगेड, और एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। पुलिस और प्रशासन ने करीब 200 लोगों को मौके से सुरक्षित हटाया है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई बाधा न आए। नदी के बहाव की दिशा में बसे गांवों को भी सतर्क किया गया है।
जर्जर हालत में था पुल, पहले भी हुई थी शिकायत
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल काफी पुराना और जर्जर हालत में था। इसकी मरम्मत को लेकर पहले भी प्रशासन को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बारिश के कारण नदी में बहाव भी तेज था, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
मंदिर और पर्यटन स्थल के कारण रहती है भीड़
कुंडमाला में एक प्रसिद्ध मंदिर स्थित है, जहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण कई परिवार पिकनिक मनाने और दर्शन के लिए पहुंचे थे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पुल पर काफी समय से जंग लगा था और वह झुका हुआ नजर आता था, फिर भी आवागमन जारी था। यदि समय रहते मरम्मत की जाती या पुल को बंद कर दिया जाता, तो यह हादसा टल सकता था।
📍 स्थिति पर नजर
- अंधेरा होने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
- बचाव कार्य तेजी से जारी है।
- नदी में नावों की मदद से तलाश जारी है।
- आसपास के गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।
–




