इंदौर में भीषण अग्निकांड, दो मंजिला इमारत में ज़िंदा जल गए 7 लोग

0
554

इंदौर: इंदौर के विजय नगर में शुक्रवार देर रात भीषण अग्निकांड हो गया है। इस अग्निकांड में 7 लोग ज़िंदा जल गए, वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट में लगी है। सूचना के बाद शनिवार सुबह मौके पर कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र और अन्य अधिकारी पहुंचे। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह घायलों का हाल जानने के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- CA बनने आया छात्र बन गया जालसाज – IAS अधिकारी और कुलपति के पास मिली बेशुमार दौलत

जानकारी के मुताबिक़, स्वर्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 3.30 बजे बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। पुलिस के मुताबिक़, इंसाफ पटेल की दो मंजिला इमारत में में 10 फ्लैट है। देर रात यहां 3.30 बजे बिल्डिंग के निचले हिस्से में भयानक आग लग गई, जिसमें नीचे पार्किंग में खड़ी 13 टू व्हीलगर और एक कार जलकर खाक हो गई।

ये भी पढ़ें- CA बनने आया छात्र बन गया जालसाज – IAS अधिकारी और कुलपति के पास मिली बेशुमार दौलत

आग देखते ही देखते ऊपर तक फ़ैल गई और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बिल्डिंग में रह रहे लोगों को नीचे उतरने का मौका नहीं मिला। 7 मृतकों में से कुछ की दम घुटने से मौत हो गई। रहवासियों के मुताबिक मकान मालिक के मोहल्ले में 4 मकान हैं। सभी में किराएदार रहते हैं। लोगों का कहना है कि कहीं भी सेफ्टी नहीं है खुद के मकान पर तो मोबाइल कंपनी का टावर लगा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here