पैसों के लिए दूधवाले ने परिवार के साथ गर्भवती को पीटा, भ्रूण लेकर पहुंची थाने

0
54

सरगुजा: दूध के पैसे नहीं देने पर हुए विवाद में परिजनों के साथ आरोपियों ने गर्भवती के साथ भी मारपीट की। डंडे से पेट पर वार करने से उसका गर्भ गिर गया। बताया जा रहा है कि गर्भवती अपने पिता के घर आई हुई थी। अपने पिता को पीटता देख वह उन्हें बचाने पहुंची लेकिन आरोपियों ने उसके पेट पर ही डंडे से वार कर दिया। पीड़िता अपना भ्रूण लेकर पुलिस के पास पहुंची। मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है।

ये भी पढ़ें- IPS अफसरों को नए साल का तोहफा, 14 SP बने DIG

पीड़िता प्रिया सोनी ने पुलिस को बताया कि उसके मायके वाले गांव के ही नारायण यादव से पिछले 3 महीनों से दूध ले रहे थे। दूध का पैसा करीब 2 हजार रुपये हो गया था। गुरूवार को नारायण पैसा मांगने घर आया। इस पर परिजनों ने उससे कहा कि, वो लोग आग बैंक से पैसा निकाल लेंगे, उसे कल उसका पैसा जाएगा। उस समय दूध वाला चला गया, लेकिन थोड़ी देर के बाद वो 2 लोगों के साथ लौटा और सीधे आकर उसके मायकेवालों के साथ मारपीट करने लगा।

ये भी पढ़ें- जिसको देखा उसको उसपर हमला किया, तीन घंटे तक दहशत मचाता रहा कुत्ता

नारायण पीड़िता के मां-पिता, जीजा सभी को डंडे से पीटने लगा। पिता को मार खाता देख पीड़िता उन्हें बचाने गई। गर्भवती होने के बाद भी आरोपियों ने उसे पीटा, उसके पेट पर डंडे मारे, जिससे उसके पेट में दर्द उठा। वह पांच महीने की गर्भवती थी। मारपीट से उसका गर्भपात हो गयी भ्रूण बाहर आ गया। घटना के बाद पीड़िता भ्रूण लेकर पुलिस थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here