करोड़ों की जमीन, 25 बैंक खाते, सोना-चांदी, कुलपति के पास ACB को मिली बेशुमार दौलत

0
142

जयपुर: राजस्थान में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रामावतार गुप्ता को ACB ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। ट्रैप के बाद जांच में कुलपति करोड़पति निकला है। ACB को उसके पास लाखों रुपये और करोड़ों की जमीन मिली है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोना-चांदी भी मिला है।

ये भी पढ़ें- निलाबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा होंगे बहाल- पुलिस ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

ACB को गुप्ता के आवास से 3.74 लाख रुपये नकद, 458 ग्राम सोना, 6.5 किलो चांदी मिली है। साथ ही, वीसी और उनके परिवार के सदस्यों के 25 बैंक खाते मिले। इन खातों में करीब 80 लाख रुपये जमा है। गुप्ता का एक निजी बैंक में लॉकर भी मिला है, जिसे सीज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- निलाबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा को कैट से राहत, निलंबन किया निरस्त

इसके अलावा टीम को जयपुर के जगतपुरा में एक मकान, मानसरोवर में एक फ्लैट के दस्तावेज और 11 प्लॉट भी मिले हैं। ये वीसी और उसकी पत्नी के नाम पर हैं जबकि तीन प्लॉट साली के नाम पर है। एसीबी को अंदेशा है कि वीसी के लॉकर और अन्य जगहों से और सामान मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में की प्रेमिका की हत्या, बचाने आए भाई को भी मार डाला

गौरतलब है कि ट्रैप होने के बाद ACB को रामावतार गुप्ता के स्सर्कारी गेस्ट हाउस से 21 लाख रुपये कॅश मिले थे, जिसको लेकर भी उससे पूछताछ की गई है। हालांकि वीसी पैसे के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है। गुप्ता के बेटे का कोटा में पॉलिटेक्निक कॉलेज है। साथ ही उसने दो ट्रस्ट भी बनाए हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here