ड्रग्स के खिलाफ ATS की बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरनगर ने 150 किलो हेरोइन जब्त

0
119

मुजफ्फरनगर: गुजरात ATS को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। ATS ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 150 किलो से ज्यादा हेरोइन (150 kg Heroin from muzaffarnagar) बरामद की है। बाजार में इसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्र में ये ड्रग्स शाहीन बाग से पकड़े गए ड्रग तस्कर हैदर के ठिकाने से मिली है।

ये भी पढ़ें- इंदौर पुलिस की नई पहल, डिलीवरी बॉय को दिला दी नई बाइक

दरअसल, NCB ने हैदर को शाहीन बाग़ के एक घर से गिरफ्तार किया था। उसके शाहीन बाग़ (Shahin Bagh) वाले घर से 300 करोड़ रुपये की 50 किलो हेरोइन (50 kg heroin), 30 लाख रुपये नगद और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में इंडो-अफगान सिंडिकेट का खुलासा किया था।

ये भी पढ़ें- मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप, पैसे भी लिए

मिली जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) से ड्रग्स की खेप दिल्ली आई थी। ड्रग्स की तमाम खेप फ्लिपकार्ट पैकिंग में बंद थी. इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में गुजरात एटीएस (Gujrat ATS) और भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से तकरीबन 280 करोड़ रुपये लागत की 56 किलो ड्रग्स पकड़ी थी। इस कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी फिशरमैन को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here