जमीन विवाद और बदले की आग, पिता को मारी गोली, तो बेटों ने परिवार के दो लोगों की ले ली जान

0
467

मुरैना: मुरैना (morena) में जमीन विवाद और बदले की आग में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। यहां एक परिवार में जमीन विवाद (land dispute) के चलते खूनी संघर्ष हो गया। जमीन विवाद के चलते पिछले साल मृतकों ने आरोपी के पिता पर सरियों से हमला कर गोली मारी थी। अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए आरोपियों ने चाचा के परिवार में दो लोगों की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- अर्जुन ठाकुर गोलीकांड में शराब सिंडिकेट सरगना एके सिंह और पिंटू भाटिया भी नामजद आरोपी, गिरफ्तारी के डर से भागते फिर रहे हैं सरगना

वारदात शनिवार सुबह क्वारी बिडवा गांव की है। पुलिस (police) ने बताया कि गांव में राजमन गुर्जर और रामलखन गुर्जर रिश्ते में भाई हैं। दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह रामलखन के बेटे जयराम, लक्ष्मण गुर्जर अपने कुछ साथियों के साथ लोहे के सरिये (iron rod) और बंदून लेकर राजमन के घर पहुंचे। इन्होने घर में घुसकर राजमन गुर्जर (rajman gurjar)और राधे गुर्जर पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-  इंदौर में बनी थी एक दर्जन से ज्यादा अश्लील फ़िल्में! करोड़ों में बेचने वाले थे राज कुंद्रा

राजमन, राधे और परिवार के दो लोगों को पीटने के ये भी पढ़ें- बाद आरोपी फरार हो गए। परिवार वाले चारों को मुरैना जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान राजमन और राधे की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- इंदौर से जुड़े है राज कुंद्रा केस के तार! हो सकते है बड़े खुलासे

पुलिस का कहना है कि राजमन और राधे (radhe) ने 2020 में इसी तरह आरोपियों के पिता रामलखन पर सरियों से हमला (attack) कर दिया था। दोनों ने उसके हाथ-पैर तोड़कर गोली मार दी थी। वह बच गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोना से उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर पिछले साल भी लड़ाई हुई थी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here