मोबाइल चलाने पर मां ने लगाई डांट, नाबालिग ने फांसी लगाकर दे दी जान

0
54

इंदौर: मोबाइल की लत ने फिर एक नाबालिग की जान ले ली है। मोबाइल चलाने से रोकने पर एक बेटी ने सुसाइड कर लिया है। नाबालिग ने ये कदम सिर्फ इसलिए उठा लिया क्योंकि उसे उसकी मां ने डांट लगा दी थी। वह पढ़ाई के समय मोबाइल पर गेम और सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बीता रही थी। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। नाराज होकर नाबालिग ने फांसी लगा ली।

ये भी पढ़ें- आर्मी अफसर बन ऑर्डर की बिरयानी, एडवांस पैसे देने के नाम पर की ठगी

पुलिस ने बताया कि रहीमीन ने 19 दिसंबर को फांसी लगाई थी। रहीमीन पढ़ाई के समय मोबाइल पर गेम खेल रही थी और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी। इस पर उसकी मां एन उसे ये कहते हुए डांट लगाई कि परीक्षा का समय आ गया है मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करना चाहिए। दोनों के बीच मामूली कहासुनी भी हुई। इसके बाद मां घर की ऊपरी मंजिल पर चली गई। मां की डांट से नाराज रहीमीन ने कमरे को अंदर से बंद कर फंदा लगा लिया।

ये भी पढ़ें- लड़की ने वीडियो कॉल कर बनाया व्यापारी का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे 6.36 लाख रुपये

बाहर 8 साल की बहन खेल रही थी। उसने खिड़की की जाली से देखा तो बहन फंदे पर लटक रही थी। वह दौड़कर मां के पास पहुंची और घटना बताई। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। रहीमीनके पिता बैग का काम करते हैं। परिवार मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वे कुछ समय पहले ही रहने इंदौर आए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here