पिकअप की टक्कर से बच्ची की मौत, भीड़ ने वाहन में लगाई आग, ड्राइवर की मौत

0
537

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में शुक्रवार शाम एक पिकअप वैन ने 8 साल की बच्ची को रौंद दिया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना से गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर वाहन में आग लगा दी थी। फिर उसी आग में ड्राइवर को भी फेंक दिया था। बुरी तरह झुलसे ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड में बड़ा एक्शन, हटाए गए ग्वालियर IG

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात पिकअप वाहन ग्राम छोटी पोल के बरझर फाटक से गुजर रहा था। इस दौरान ग्राम छोटी पोल में वाहन ने 8 साल की बच्ची को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर से मारपीट करते हुए वाहन में आग लगा दी और ड्राइवर को भी उसी आग में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- एनकाउंटर में ढेर होंगे पुलिसकर्मियों के हत्यारे, हटाए गए ग्वालियर IG

इस घटना में वहां बुरी तरह जल गयी और ड्राइवर बुरी तरफ झुलस गया था। सूचना मिलने पर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को शासकीय अस्पताल चंद्रशेखर आजादनगर पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे बड़ौदा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली आग: हादसे के बाद से लापता है मोनिका,  कुछ देर पहले ही मिली थी पहली सैलरी

जानकारी के अनुसार ड्राइवर मगन सिंह अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में पत्नी, तीन छोटे बच्चे और बूढ़े माता-पिता हैं। SDM किरण अंजना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here