सलाखों के पीछे पुलिस इंस्पेक्टर, सोशल मीडिया पर शेयर की थी महिला अधिकारी की फोटो

0
29

भोपाल: पुलिस इंस्पेक्टर महिला धिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में खुद सलाखों के पीछे पहुंच गया। मामला मध्यप्रदेश के दतिया का है। दरअसल, यहां एक थाने में पोस्टेड इस्न्पेक्टोर शिशिर दास ने सीहोर में तैनात महिला राजस्व अधिकारी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से ही पुलिस विभाग में हंगामा मचा हुआ है।

दोनों के बीच एक पुराना विवाद भी चल रहा था जिसे लेकर इंस्पेक्टर शिशिर दास, महिला अधिकारी पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा था। ASP समीर यादव ने बताया कि नायाब तहसीलदार महिला की शिकायत के बाद इंस्पेक्टर शिशिर दास को अरेस्ट कर लिया गया है। उनपर IPC और आईटी एक्ट के चार्जेज लगाए गए हैं। दिन में कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई है।

ये पहली घटना नहीं है जब सरकारी अधिकारी ही अपराध में लिप्त पाए गए हैं। बीते दिनों एचएएल में तैनात एक इंजीनियर ने 7 साल के बच्चे से छेड़छाड़ की. जिसके बाद परिजनों को पता चला तो परिजनों ने इंजीनियर की जमकर हजामत की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। ये मामला कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र का है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here