गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड में बड़ा एक्शन, हटाए गए ग्वालियर IG

0
393

गुना: मध्यप्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकारियों द्वारा की गई पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद सख्त नजर आ रहे है। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचने में देर करने वाले ग्वालियर आईजी अनिल कुमार शर्मा को तत्काल हटा दिया. है। इसके अलावा सरकार ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- एनकाउंटर में ढेर होंगे पुलिसकर्मियों के हत्यारे, हटाए गए ग्वालियर IG

सीएम ने जताया दुख

घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किए गुना में शिकारियों का मुकाबला करते हुए हमारे पुलिस के जवानों ने शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई. जांच चल रही है. पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

ये भी पढ़ें-  हिरण के शिकारियों को पकड़ने गई थी पुलिस, हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत

एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा पुलिस के साथी राजकुमार जाटव, नीरज भार्गव, संतराम को शहीद का दर्जा देकर इनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये सम्मान निधि दी जायेगी। परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा. पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब करने पर मैंने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here