पुलिसकर्मी हत्याकांड: शिकारियों के परिवार के दो और लोग गिरफ्तार, रायफल बरामद

0
168

गुना: मध्यप्रदेश के गुना में हुई तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मारे गए शिकारी भाइयों नौशाद और शहजाद के एक अन्य भाई सिराज खान और उनके पिता नासिर खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को नौशाद का शव छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने नासिर से पास से पुलिसकर्मियों से लूटी गई रायफल भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें- युवतियों को प्यार के जाल में फंसा कर धोखाधड़ी करता था 7 लोगों को जिंदा जलाने वाला आरोपी

बताया जा रहा है कि इन लोगों के नाम पहले FIR में नहीं थे, लेकिन इनकी गिरफ्तारी के बाद नामजद आरोपियों की संख्या 9 हो गई है। इससे पहले पुलिस ने दो शिकारी नौशाद और शहजाद को एनकाउंटर में मार गिराया है। इसके साथ ही पुलिस तेजी से इस मामले की जांच कर रही है।

एनकाउंटर की हो जांच

इधर, एनकाउंटर पर सवाल उठना शुरू हो गए है। गुना के समाजसेवी कृष्ण कुमार रघुवंशी ने CJM कोर्ट में याचिका दायर कर इस एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की है। CJM आदित्य सिंह की कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। सुनवाई 17 मई को होगी।

ये भी पढ़ें- स्कूल में चल रहा धर्मांतरण का खेल, हिंदू लड़के-लड़कियों को बनाया जा रहा क्रिश्चियन

याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने ताकतवर लोगों को बचाने के मकसद और सबूत मिटाने के लिए एनकाउंटर किया है। बिना किसी जांच-पड़ताल, बिना गिरफ्तारी के एनकाउंटर बताकर तीन लोगों की हत्या की गई है। जबकि, कानून यह कहता है कि किसी भी घटना में अगर कोई व्यक्ति शामिल है तो उसे गिरफ्तार कर 24 घंटे में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here