इंदौर: इंदौर में देर रात हुए एक हादसे में बैंक कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं, कार सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक गाड़ी की गति तेज होने के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में ट्रैफिक पुलिस हेडकांस्टेबल ने लगाई फांसी, दो साल पहले हुई थी पत्नी की मौत
विजयनगर पुलिस के मुताबिक घटना बापट चौराहे से मेघदूत इलाके के बीच की है। कार सवार चार लोग बायपास पर खाने-पीने निकले थे। इस दौरान कार का बैलेंस बिगड़ने से कार पलट गई। इस हादसे में बैंक कर्मचारी जितेंद्र की मौत हो है है, जबकि उनके तीन साथी घायल हुए है।