इंदौर: इंदौर में बच्चे से गाड़ी गिरने की बात को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तलवारें निकल गई है और बच्चे के पिता पर हमला कर दिया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- व्यापारी के बेटे ने खुद को उड़ाया, इलाके में फैली सनसनी
TI इन्द्रेश त्रिपाठी के मुताबिक़ घटना मूसाखेड़ी के मयूर नगर की है। यहां रहने वाले श्यामू यादव की गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। खेल-खेल में विकास यादव के 11 साल के बेटे से उसकी गाड़ी गिर गई। गाड़ी गिरने की बात पर दोनों परिवारों की महिलाओं के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच दोनों तरफ के पुरुष भी मैदान में आ गए।
ये भी पढ़ें- पति से अवैध संबंध के शक में महिला की बेरहमी से पिटाई, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर
श्यामू ने विकास के बेटे को अपशब्द कहना शुरू कर दिए, जिसका विकास ने विरोध किया। इस पर श्यामू घर से तलवार ले आया और विकास के सिर पर मार दी। इस हमले में विकास बुरी तरह से घायल हो गया। इतना ही नहीं, श्यामू के परिजनों ने भी विकास के परिवार वालों को डंडों से पीटना शुरू कर दिया और गली में पत्थर फेंके।
ये भी पढ़ें- पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताकर बेटे ने कमरे में रखा बंद, निकाल लिए सारे पैसे
इस संघर्ष में विकास और श्यामू दोनों पक्षों को चोटें आई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ श्हिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि विकास लोडिंग ऑटो चलाता है। जबकि श्यामू रेस्टोरेंट पर काम करता है।