इंदौर: इंदौर में एक चोर ने दो मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगा दी है। चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद छत पर छिप गया था। मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। ऐसे उसे डर था कि कहीं पुलिस उसे पकड़ ना ले। पुलिस ने बचने के लिए उसने दो मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगा दी। हालांकि, पुलिस की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया है। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है।
ये भी पढ़ें- 10 साल के बच्चे के साथ हैवानियत, कुछ दिन पहले ही आया था इंदौर