ऑनलाइन गेम ने छीन ली जिंदगी, रुपये हारा तो दे दी जान

0
39

इंदौर: ऑनलाइन गेम की लत ने एक बहन से उसका इकलौता भाई छीन लिया है। ऑनलाइन गेम खेलने में एक युवक ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है। गेम खेलने में वह लगातार रुपये हार रहा था, जिससे उस पर कर्ज हो गया था। इसी से तनाव में आकर उसने जान दे दी।

ये भी पढ़ें- 5.50 लाख में मासूम को बेचा,, रुपयों से खरीदा फ्रीज, एलईडी, वॉशिंग मशीन

मृतक बसंत महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला था। इंदौर में वह अपनी बहन और जीजा के साथ रह रहा था। सोमवार को वह काम पर नहीं गया था। दोपहर में जब उसकी बहन किसी काम से बैंक गई, तब उसने फंदे से लटककर जान दे दी।

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े वारदात, 20 लाख के जेवर और 60 हजार नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश

बसंत के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने ऑनलाइन गेम में रुपये हारने की बात लिखी है। बसंत ने नोट में लिखा, ‘मैं जो भी कर रहा हूं स्वेच्छा से कर रहा हूं। मैंने ऑनलाइन गेम में पैसे हारे हैं, इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं। बंसत देवीदास गवले, राधे राधे’

ये भी पढ़ें- बेइज्जती का बदला लेने के लिए बच्ची से किया रेप, चिल्लाई तो कर दी हत्या

जीजा पिंटू के मुताबिक बंसत की पांच बहनें हैं। जिसमें से तीन इंदौर में रहती हैं। इसके साथ ही एक बहन माता-पिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहती है। बंसत के पिता किसान हैं। करीब एक साल से वह अपनी दीदी और जीजा के साथ इंदौर में रह रहा था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here