शराब के 20 रुपयों को लेकर विवाद, आदिवासी युवक को जमकर पीटा

0
122

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में शराब दुकान में बवाल हो गया। शराब माफिया तय मूल्य से ज्यादा में शराब बेच रहा था। इस अपर जब आदिवासी युवक ने विरोध किया और कार्रवाई की बात कही तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। शराब माफिया ने हॉकी से उसे पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: पिता की पिस्टल से मां को मारी गोली – हनी ट्रैप में फंसा युवक

मामला चरगवां क्षेत्र के बिजौरी शराब दुकान का है। जानकारी के मुताबिक़ शराब माफिया 60 रुपये की शराब 80 रुपये में बेच रहा था। यहां शराब खरीदने पहुंचे आदिवासी युवक ने उसे नियम कायदे बताते हुए कार्रवाई की बात कही तो शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी को ये बातें नागवर गुजरी। दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद दुकान कर्मचारियों ने युवक को प्लास्टिक के पाइप से जमकर पीटा।

ये भी पढ़ें- अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार, सड़क हादसे में चार की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही युवक की परिजन भी दुकान पर पहुंचे, जिसके बाद दुकान कर्मचारियों ने उसके परिजनों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आदिवासी युवक का नाम मुलायम ठाकुर बताया जा रहा हैं। आदिवासी युवक का नाम मुलायम ठाकुर बताया जा रहा हैं। जो पास के गांव बिजौरी स्थित देशी शराब दुकान शराब लेने गया था। जहां युवक ने काउंटर से देशी प्लेन शराब मांगी। साथ ही शराब के एवज में 60 रुपये थमा दिए। कर्मचारी ने 20 रुपये और मांगे। युवक ने इतनी ही कीमत बताते हुए कहा कि सभी जगह में 60 का मिलता है। आप 80 का क्यों दे रहे हो। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here